Running
नमस्कार दोस्तो
मैं विशेष अरोड़ा आज आपको बताएगे कि दोड़ने के स्वास्थ्य लाभ क्या है
|
running benefits |
दौड़ना
Running / जॉगिंग Jogging व्यायाम करने का सबसे
आसान तरिका है। चाहें बच्चे हो या बड़े या फिर बूढ़े लोग हर कोई दौड़ लगा सकता है और
यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत ही लाभदायक होता है
ज्यादातर
लोग मानते हैं दौड़ने से आप स्वस्थ रह सकते हैं पर लोग दौड़ने के लिए आलास करते हैं।
इसलिए आज हम आपको दौड़ने के Health Benefits के बारे में बताने जा
रहे हैं। आशा करते हैं आपको इस पोस्ट से दौड़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और आपका स्वास्थ्य बेहतर बनेगा।
आप लोगों ने देखा होगा चाहे जितने भी
आमिर हो या गरीब, चाहे वो कुछ गाँव के बच्चे हों या फेसबुक के CEO, मार्क जुकरबर्ग, हर कोई व्यक्ति सुबह उठ कर जॉगिंग करते हैं।
उनके पास दुनीया का सब कुछ है तब
भी वो क्यों सवेरे दौड़ते हैं ?
है
ना यह बात बहुत ज़बरदस्त? चलिए
आपको बताते हैं ऐसा क्यों है!
दौड़ने के
स्वास्थ्य लाभ क्या हैं? Health Benefits of Running in Hindi
1. ह्रदय स्वस्थ रहता है Heart Lives Healthy
दौड़ने
से Heart पुरे शरीर में अच्छे से Blood Pump करता है। Body
सभी
के सभी Organs को स्वस्थ रहने के लिए अच्छा Blood Supply होना बहुत आवश्यक
होता है।
दौड़ने
से ह्रदय स्वस्थ रहता है और इससे जुड़े कुछ रोग भी दूर होते हैं। नियमित रूप से
दौड़ने और व्यायाम करने से रक्त वाहिकाएं (Blood Vessels) और Heart
का
Cholesterol Level भी कम होता है और हार्ट अटैक और हाई ब्लड प्रेशर का
शिकायत भी दूर होता हो। एक
नए Research से पता चला है कि ज्यादातर दौड़ने वाले लोग (Runners)
को
55 प्रतिशत कम Heart Attack होने का खतरा होता है जो
की बहुत ही अच्छा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कहा जाता है कि उनके जीवन काल में 30 प्रतिशत की ब्रुधि
होती है।
2. फेफड़ों /
फुसफुस स्वस्थ रहते हैं Keep Your Lungs Healthy
दौड़ने
से Heart Rate बढ़ता है और उसके कारण फुसफुस तेज़ी से काम करते हैं। इससे
फुसफुस या फेफड़ों का मांसपेशी मजबूत होता है। इससे
Lungs में खिचाव बढ़ता है और साँस से जुड़े रोगों से शरीर को दूर रखता है।
3. मोटापा कम
करने में मदद मिलती है Help You to Lose Weight
क्या
आप अपना मोटापा कम करना चाहते हैं? अगर हाँ, तो मैं आपको बता दूं, जॉगिंग या दौड़ना
मोटापा कम करने के लिए सबसे आसान तरिका है।
दौड़ने
से शरीर के कोशिकाओं को ज्यादा Energy की आवश्यकता पड़ती है
और ऐसे में शरीर का Metabolism बढ़ जाता है। ज्यादा Energy की जरूरत के कारण
शरीर ज्यादा से ज्यादा Calories को Burn करता है जिससे वज़न
घाटाने में मदद मिलती है।
4. दौड़ें और
जवान रहें Running Keeps You Young
कोई
भी इंसान बुढा होना तो नहीं चाहता, यह बात तो आप मानेंगे? पर बढ़ना और बुढा होना
तो कुदरती है। यह माना जाता है दौड़ने और नियमित रूप से जॉगिंग करने में कुछ ऐसा
जादू है जिससे की आपका बढना कुछ हद तक रूक सा जाता है। इससे आपका सौन्दर्य भी बना
रहेगा।
5. शरीर के हड्डियों
को मजबूत बनाता है Makes your bones stronger
दौड़ने
से पैरों की हड्डियों में मजबूती आती है। पैरों की हड्डियों में ही शरीर के लिए
सबसे अधिक मात्र में रक्त निर्माण होता है इसलिए पैरों और जांघों की हड्डियों के
मजबूत होने से शरीर स्वस्थ रहता है। इससे आर्थराइटिस और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी
बीमारियाँ भी दूर होती हैं।
6. अच्छी नींद के लिए आसान उपाय Helps you for good sleep
सबसे
पहली बात प्रतिदिन दौड़ने से आपके मन का चिंता और Depression दूर होता है और अच्छी
नींद में आती है।
अनिद्रा
शारीर के लिए बहुत बड़ा रोग है क्योंकि इससे अपचन, सिर में दर्द और काम
करते समय मुश्किलें पैदा होती हैं। ऐसे में प्रतिदिन सुबह-शाम दो बार दौड़ने या
जॉगिंग करने से अच्छी नींद आती है और खाना हज़म भी होता है।
इस तरह हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते है
अगर
आपको यह Post दौड़ने के स्वास्थ्य लाभ क्या हैं? Health
Benefits of Running अच्छा लगा तो कमेंट
करके जरूर बताए
ओर अपने Social Netwoking वेबसाइट पर Share
करें
यह पोस्ट हेल्थ से जुड़ी है और बहुत ही अच्छा आपने गाइड किया है
ReplyDeleteAmazing blog
ReplyDeleteNyc information
ReplyDeleteGood for health
ReplyDeleteबहुत अच्छी जानकारी दी आपने,दौड़ना हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक है||
ReplyDelete🙏
DeleteYes it's right
ReplyDeleteProductive information 👌
ReplyDeleteSurprising benefits
ReplyDeleteबहुत अच्छी जानकारी
ReplyDelete👌
ReplyDeleteAmezing tips
ReplyDeleteAmezing post
ReplyDeleteKnowledgeable post
ReplyDelete