Skip to main content

Featured

WHY NEED TRUE WORSHIP

Elements of true worship What is worship Best definition of worship Devotion is the main purpose of human life. If a person is very rich and he does not do devotion, then his wealth and fame are in vain. The happiness is due to past virtuous deeds. Devotion is necessary for the accumulation of virtuous deeds. If someone does not do devotion due to physical facilities, then that person is suffering the fruits of devotion done in previous lives. If we do not do devotion today, then in the next life, there will be suffering in eighty-four. By performing devotion, all the disorders inside the human being are automatically eradicated. भक्ति बिना क्या होत है, ध्रुव से पूछो जाई।  सवा सेर अन्न पावते, अटल राज दिया ताहिं।। What is the reason for devotion? Ask the Dhruva devotee, who used to eat a quarter of a day, but by the power of devotion, he attained a firm state. Devotion leads to financial, mental and physical happiness. Therefore it is necessary to...

Corona Virus


नमस्कार दोस्तो मैं विशेष अरोड़ा जैसे कि आप लोग जानते है आज के वक्त कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनोती की तरह सबके सामने खड़ा है आज मैआपको बताने जा रहा हू आखिर से कोरोना है क्या ओर इसके लक्षण क्या है ओर इससे बचाव कैसे किया जा सकता है 

* कोरोना वायरस क्या है?

कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से है जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है। इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं। अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है।

इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था। इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की आशंका जताई जा रही है।

कोरोना से मिलते-जुलते वायरस खांसी और छींक से गिरने वाली बूंदों के ज़रिए फैलते हैं। कोरोना वायरस अब चीन में उतनी तीव्र गति से नहीं फ़ैल रहा है जितना दुनिया के अन्य देशों में फैल रहा है। कोविड 19 नाम का यह वायरस अब तक 70 से ज़्यादा देशों में फैल चुका है। कोरोना के संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए सावधानी बरतने की ज़रूरत है ताकि इसे फैलने से रोका जा सके।

* क्या हैं इस बीमारी के लक्षण?

कोवाइड-19 / कोरोना वायरस में पहले बुख़ार होता है। इसके बाद सूखी खांसी होती है और फिर एक हफ़्ते बाद सांस लेने में परेशानी होने लगती है।
इन लक्षणों का हमेशा मतलब यह नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है। कोरोना वायरस के गंभीर मामलों में निमोनिया, सांस लेने में बहुत ज़्यादा परेशानी, किडनी फ़ेल होना और यहां तक कि मौत भी हो सकती है। बुजुर्ग या जिन लोगों को पहले से अस्थमा, मधुमेह या हार्ट की बीमारी है उनके मामले में ख़तरा गंभीर हो सकता है। ज़ुकाम और फ्लू में के वायरसों में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं।

* कोरोना वायरस का संक्रमण हो जाए तब?

इस समय कोरोना वायरस का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसमें बीमारी के लक्षण कम होने वाली दवाइयां दी जा सकती हैं।

जब तक आप ठीक न हो जाएं, तब तक आप दूसरों से अलग रहें।

कोरोना वायरस के इलाज़ के लिए वैक्सीन विकसित करने पर काम चल रहा है।

इस साल के अंत तक इंसानों पर इसका परीक्षण कर लिया जाएगा।

कुछ अस्पताल एंटीवायरल दवा का भी परीक्षण कर रहे हैं।


* क्या हैं इससे बचाव के उपाय?

स्वाअस्य्सस  मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

इनके मुताबिक हाथों को साबुन से धोना चाहिए।

अल्कोमहल आधारित हैंड रब का इस्तेएमाल भी किया जा सकता है।

खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यून पेपर से ढंककर रखें।

जिन व्यऔक्तियों में कोल्डम और फ्लू के लक्षण हों, उनसे दूरी बनाकर रखें।

अंडे और मांस के सेवन से बचें।

जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें।

हाथ साफ़ नहीं हो तो आंखों, नाक और मुंह को छूने बचें।

इसमे हम एक बचाव का एक ओर उपाए काम मे ले सकते है आज कल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने संत रामपाल जी महाराज के शिष्यो द्वारा दावा किया जा रहा है कि उनसे नाम दीक्षा लेने पर हर तरह की बीमारी ठीक हो जाती है इसलिए हम सब को एक बार जरूर उनके बारे मे भी जानकारी लेनी चाहिए कहते है ना मरता क्या नहीं करता तो एक बार हमे भी प्रयत्न कर लेना चाहिए 
अधिक जानकारी के लिए देखे साधना टीवी शाम 7.30 बजे

धन्यवाद दोस्तो अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट ओर शेयर जरूर करे आगे भी हमसे जुड़े रहेने के फॉलो जरूर करे जी

Comments

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी से निश्चित ही समस्या का हल होना स्वाभाविक है, और आपने बेहतरीन तरीके से जानकारी दी है, उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete
  2. Apne bhut he ache jankari di hai or corona jaise mahamari ka elaj sprituaspiri se acha kya ho sakta hai or ek baar yry krne me koi b harz nahi h..

    ReplyDelete
  3. Nice information...👆👌

    ReplyDelete
  4. Bilkul shi way me btaya h vishesh g

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts